कल की बड़ी खबर GDP से जुड़ी रही। एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने बुधवार को वित्त वर्ष 25 के लिए भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी GDP ग्रोथ रेट के अनुमान को घटाकर 6.5% कर दिया है। इससे पहले ADB ने यह अनुमान 7% बताया था। वहीं, सोने के दाम में बुधवार यानी 11 दिसंबर को बढ़ोतरी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 491 रुपए बढ़कर 77,666 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत 77,175 रुपए प्रति दस ग्राम थी। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. एशियन डेवलपमेंट बैंक ने भारत की GDP-ग्रोथ का अनुमान घटाया : वित्त वर्ष 25 के लिए 7% से 6.5% किया, जुलाई-सितंबर के बीच GDP ग्रोथ घटकर 5.4% हुई एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने बुधवार को वित्त वर्ष 25 के लिए भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी GDP ग्रोथ रेट के अनुमान को घटाकर 6.5% कर दिया है। इससे पहले ADB ने यह अनुमान 7% बताया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. सोना 491 रुपए बढ़कर 77666 रुपए पर पहुंचा : चांदी 92700 रुपए प्रति किलो बिक रही, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत सोने के दाम में बुधवार यानी 11 दिसंबर को बढ़त है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 491 रुपए बढ़कर 77,666 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत 77,175 रुपए प्रति दस ग्राम थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. RBI गवर्नर बोले- बैंकिंग सिस्टम मजबूत बनाना मेरी प्राथमिकता : अभी आर्थिक स्थिति और ग्रोथ रेट से संबंधित पहलुओं की स्टडी करूंगा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने पदभार संभालने के बाद कहा कि देश की आर्थिक स्थिति, ग्रोथ रेट और इन्फ्लेशन से संबंधित सभी पहलुओं की डीटेल्ड स्टडी करूंगा। मेरी प्रायोरिटी बैंकिंग सिस्टम को मजबूत बनाना और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी बनाए रखना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. म्यूचुअल फंड एक स्कैम, इसमें इन्वेस्टमेंट बबल बन रहा : राधिका गुप्ता बोलीं – ऐसा कहने वाले बहुत ही गैरजिम्मेदार लोग, पढ़ें पूरा इंटरव्यू म्यूचुअल फंड के प्रति लोगों के बढ़ते विश्वास के साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा करते हैं कि म्यूचुअल फंड एक स्कैम है और इसमें एक इन्वेस्टमेंट बबल बन रहा है। इस पर एडलवाइस म्यूचुअल फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO राधिका गुप्ता कहती हैं कि ऐसा कहने वाले बहुत ही गैरजिम्मेदार लोग हैं, जो एक रेगुलेटेड इंडस्ट्री पर इस तरह का आरोप लगा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. पैन 2.0 सबको बनवाना जरूरी नहीं : पुराने पैन कार्ड भी रहेंगे वैध, यहां जानें इससे जुडे़ अपने सभी सवालों के जवाब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है। मकसद पैन के इस्तेमाल को और सुरक्षित बनाना है। इसके जरिए ऑथेंटिकेशन आसान होगा। नए पैन 2.0 में एक क्यूआर कोड है जिसे स्कैन करके आसानी से वेरिफिकेशन किया जा सकेगा। पैन 2.0 को लेकर लोगों के मन में तमाम सवाल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. न्यू जनरेशन टोयोटा कैमरी भारत में लॉन्च, कीमत ₹48 लाख : अपडेटेड सेडान में 25kmpl का माइलेज और ADAS फीचर, स्कोडा सुपर्ब से मुकाबला टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार (11 दिसंबर) को अपनी पॉपुलर सेडान कैमरी का फैसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। न्यू जनरेशन टोयोटा कैमरी को सिर्फ एक फीचर लोडेड वैरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 48 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 7. टेस्ला को दिल्ली में शोरूम के लिए जगह की तलाश : 5,000 स्क्वायर फीट जगह चाहती है कंपनी, पहले भारत में एंट्री करने की योजना कैसिंल किया था इलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने नई दिल्ली में शोरूम के लिए जगह की तलाश फिर से शुरू कर दी है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। यह इस बात का संकेत है कि कंपनी इस साल की शुरुआत में अपनी निवेश की योजनाओं को रोकने के बाद भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए फिर से विचार कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें
लेट-फीस के साथ 31 दिसंबर तक फाइल करें ITR : रिटर्न फाइल न करने पर नोटिस भेज सकता है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, जानें क्या हैं नियम वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई निकल चुकी है। लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो ITR नहीं भर पाए हैं। अगर आपने भी अभी तक नहीं भरा है तो लेट फीस के साथ 31 दिसंबर 2024 तक ITR भर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
‘Land of Laws’: Former House candidate reveals how Trump will conquer Dem resistance with immigration mandate
President-elect Trump was given a mandate by the American people to implement his full immigration agenda and needs to use leadership, relationship building and fidelity to the rule of law…
Read more