ड्रेसिंग-रूम से अश्विन को भावुक विदाई:बोले- हर किसी का समय आता है आज मेरा; रोहित-कोहली ने गले लगाया, सिराज ने सैल्यूट किया

भारतीय ड्रेसिंग रूम से दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के इमोशनल फेयरवेल का वीडियो सामने आया है। इसे BCCI ने बुधवार रात को जारी किया। 3 मिनट 23 सेकंड के वीडियो में रोहित-कोहली इमोशनल होकर इस दिग्गज स्पिनर को गले लगाते नजर आए। मोहम्मद सिराज ने उन्हें 3 बार सैल्यूट किया। अश्विन तब भावुक हो गए जब वे फेयरवेल केक काटने के बाद शुभमन गिल को गले लगा रहे थे। 38 साल के इस स्पिनर ने कहा- ‘ऐसा महसूस हो रहा है कि जब 2011-12 में मैं यहां आया था, मेरा पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा, मैंने सभी का बदलाव का दौर देखा है। मैंने देखा कि राहुल (द्रविड़) भाई चले गए, सचिन (तेंदुलकर) पाजी चले गए, लेकिन मेरा विश्वास करो दोस्तों, हर किसी का समय आता है और आज मेरे जाने का समय है। फोटो देखिए… ऑस्ट्रेलियन टीम ने जर्सी गिफ्ट की
रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और नाथन लायन ने अश्विन को खिलाड़ियों के साइन वाली जर्सी गिफ्ट की। इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अश्विन भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे, तब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन उनका स्वागत करने के लिए आगे आए और फिर मैच रेफरी रंजन मदुगले ने उन्हें गले लगा लिया। ड्रेसिंग रूम में तालियों से स्वागत
भारतीय ड्रेसिंग रूम में यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत जैसे साथियों ने तालियों के साथ अश्विन का स्वागत किया। यहां अश्विन ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि इस बारे में क्या कहूं। ईमानदारी से कहूं तो मैदान पर टीम के साथ बातचीत करना आसान होता है। भले ही मैं इसका प्रदर्शन नहीं कर रहा हूं, लेकिन यह वास्तव में मेरे लिए बहुत इमोशनल मोमेंट है।’ अश्विन ने कहा- ‘ऐसा लग रहा है कि जब 2011-12 में मैं यहां आया था, मेरा पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा, मैंने सभी का बदलाव का दौर देखा है। मैंने देखा कि राहुल (द्रविड़) भाई चले गए, सचिन (तेंदुलकर) पाजी चले गए, लेकिन मेरा विश्वास करो दोस्तों, हर किसी का समय आता है और आज मेरे जाने का समय है। अश्विन की मुख्य बातें… यहां पूरा वीडियो देखिए… एक दिन पहले लिया था संन्यास
287 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अश्विन ने एक दिन पहले बुधवार, 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिटायरमेंट का ऐलान किया। पूरी खबर ————————————— अश्विन के रिटायरमेंट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… 4 क्वालिटी जिनकी बदौलत हमेशा याद किए जाएंगे अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट 147 सालों से खेला जा रहा है। अब तक 7334 खिलाड़ी अलग-अलग देशों की टीम के लिए खेल चुके हैं और इनमें से 5000 से ज्यादा खिलाड़ी रिटायर हुए। क्या हम उन सभी 5000 खिलाड़ियों को याद रखते हैं। नहीं? रिटायरमेंट के बाद वैसे सितारे याद रखे जाते हैं, जो खेल पर अपनी छाप छोड़कर जाते हैं। जैसे डॉन ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर, शेन वार्न, मुथैया मुरलीधरन… इस फेहरिस्त में एक और लेजेंड का नाम जुड़ गया है। रविचंद्रन अश्विन का। पढ़ें पूरी खबर अश्विन के रिटायरमेंट की इनसाइड स्टोरी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा को अपने चौकाने वाले रिटायरमेंट के फैसले से पहले कहा था। उन्होंने कहा था कि अगर अभी सीरीज में मेरी जरूरत नहीं है तो बेहतर होगा कि मैं खेल को अलविदा कह दूं। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *