हुंडई क्रेटा ईवी रिवील, 473km की रेंज के साथ आएगी:7.9 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड का दावा, लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे

हुंडई मोटर इंडिया ने आज (2 जनवरी) अपनी पॉपुलर मिड साइज SUV क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन भारत में रिवील कर दिया है। दक्षिण कोरियाई कार मेकर कंपनी इलेक्ट्रिक SUV को अपकमिंग भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च करेगी। हुंडई क्रेटा ईवी को दो बैटरी पैक ऑप्शन- 51.4kWh, 42kWh के साथ पेश किया जाएगा। इलेक्ट्रिक SUV में चार वैरिएंट मिलेंगे। इसमें एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस वैरिएंट शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज में 473km तक चलेगी और यह सिर्फ 7.9 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड हासिल कर सकती है। इसके अलावा इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। हुंडई के लाइनअप की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। इसकी कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कार का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा बीई 6, MG ZS EV और अपकमिंग मारुति ई विटारा से रहेगा।

Read More

‘I’m a psychologist — here’s how to finally break your bad habits’

More than a third of Americans report making New Year’s resolutions, statistics show, many of which are focused on kicking bad habits. Whether it’s smoking, overeating, drinking excessive alcohol or “doom-scrolling” on social media instead of sleeping, 72% of U.S. adults report having at least one unhealthy behavior, according to data from the United Health…

Read More

होंडा एक्टिवी-ई और QC1 की बुकिंग शुरू:फुल चार्ज में 102km तक की रेंज, 80kmph टॉप स्पीड; ओला S1 से मुकाबला

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज (1 जनवरी) एक्टिवी-ई और QC1 की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने दोनों ईवी को नवंबर-2024 में भारत में पेश किया था। ये कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर हैं। एक्टिवा इलेक्ट्रिक को बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में चुनिंदा डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है, जबकि QC1 दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ में बुकिंग के लिए उपलब्ध है। आप 1,000 रुपए की टोकन राशि पर इनकी बुकिंग करा सकते हैं। दोनों मॉडल्स की कीमत इस महीने ग्लोबल एक्सपो में घोषित होगी, जबकि डिलीवरी फरवरी में शुरू होगी। दोनों EV ओला S1 रेंज को टक्कर देंगी। एक्टिवा-ई में स्वेपेबल बैटरी मिलेगी
एक्टिवा-ई में स्वेपेबल बैटरी और QC1 में फिक्स्ड बैटरी पैक ऑप्शन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि एक्टिवा-ई 80 किमी की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है और एक बार फुल चार्ज करने पर 102km चलेगी। वहीं, QC1 में फुल चार्ज पर 80km की रेंज और टॉप स्पीड 50kmph मिलेगी। होंडा 3 साल/50,000 किमी की वारंटी, तीन मुफ्त सर्विस और कॉम्प्लिमेंट्री रोडसाइड असिस्टेंस दे रही है। ये वारंटी ऑफर शुरुआती एक साल में ईवी खरीदने वालों के लिए अवेलेबल है। पांच कलर ऑप्शन के साथ आएगी दोनों EV
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक और QC1 एक एडवांस्ड और अट्रेक्टिव डिजाइन वाली ईवी है। दोनों ईवी का डिजाइन एक जैसा ही है, सिर्फ QC1 के रियर व्हील में हब मोटर दी गई है। वहीं, एक्टिवा-ई के रियर व्हील के साइड में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। दोनों ईवी के फ्रंट एप्रन में LED हेडलैंप दिया गया है, जो टर्न इंडिकेटर्स और स्लीक LED DRL के साथ इंडीकेटेड है। बॉडीवर्क शाइनी है, जिसमें कर्व्ड और सीधी लाइनों का मिक्सअप दिया गया है। दोनों ईवी में 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, मैट फोगी सिल्वर मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल शैलो ब्लू शामिल हैं। परफॉर्मेंस : 7.3 सेकेंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड
एक्टिवा-ई में परफॉर्मेंस के लिए रियर व्हील के साइड में माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 8hp की पावर और 22Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ई-स्कूटर सिर्फ 7.3 सेकेंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। इसमें तीन राइडिंग मोड- इको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट दिए गए हैं। एक्टिवा-ई 3kWh बैटरी पैक के साथ पेश की गई है। इसमें दो 1.5 kWh स्वैपेबल बैटरी लगी हैं। कंपनी का दावा है कि ई-स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 102 किलोमीटर चलेगी। वहीं, QC1 में रियर व्हील में माउंटेड BLDC हब मोटर दी गई है, जो 2.4hp की पावर और 77Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 0-40 kmph की स्पीड सिर्फ 9.7 सेकेंड में हासिल कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 50kmph है। इसमें दो राइडिंग मोड- स्टैंडर्ड और इको मिलेंगे। QC1 में मोटर को पावर देने के लिए 1.5kWh की फिक्स्ड बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसके साथ एक होम चार्जर दिया जाएगा, जिससे बैटरी को 6:50 घंटे में फुल चार्ज और 4:30 घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। हार्डवेयर : 12-इंच के अलॉय व्हील
होंडा एक्टिवा-ई और QC1 में कंफर्ट राइडिंग के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए एक्टिवा-ई में 160mm फ्रंट डिस्क और पीछे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है, जबकि QC1 के फ्रंट व्हील में 130mm और रियर व्हील में 110mm के ड्रम ब्रेक मिलेंगे। दोनों ईवी में दोनों तरफ 12-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। फीचर्स : इनबिल्‍ट GPS नेविगेशन के साथ 7 इंच की TFT स्क्रीन
फीचर्स की बात करें तो एक्टिवा ई में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, इनबिल्‍ट GPS नेविगेशन, डे और नाइट मोड के साथ 7 इंच की TFT स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा ICE एक्टिवी की तरह स्मार्ट की सिस्टम, यूएसबी C-टाइप चार्जिंग पोर्ट और हुक दिया गया है। दूसरी ओर, QC1 एक 5.0-इंच LCD डिस्प्ले, एक USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और एक 26-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज के साथ आता है। दोनों ईवी के साथ बैटरी एज ए स​र्विस प्रोग्राम भी मिलेगा
कंपनी जल्द ही दोनों ईवी के साथ कार मैन्युफैक्चर MG मोटर इंडिया की तरह बैटरी एज ए स​र्विस (BAAS) भी पेश करेगी। यह एक बैटरी रेंटल प्रोग्राम है। इसके तहत इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर उसकी कीमत में बैटरी पैक की कीमत शामिल नहीं होती है। इसकी जगह बैटरी के इस्तेमाल के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे। यानी आप गाड़ी जितने किलोमीटर चलाओगे उस हिसाब से बैटरी की कॉस्ट रेंटल फीस के तौर पर वसूली जाएगी, जो हर महीने आपको EMI के तौर पर देनी होगी मगर आपको बैटरी चार्ज करने के अलग से पैसे देने होंगे। दोनों ईवी को शुरुआत में बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में होंडा BeX शोरूम से बेचा जाएगा।

Read More

Da Vinci’s ‘Last Supper’ painted in late 1400s is viewed by 460,000 visitors each year

One of the world’s most famous paintings depicting a significant religious moment in Christianity attracts visitors far and wide. Located in the former Dominican convent of Santa Maria delle Grazie in Milan, Italy, the painting is 15 feet high. It stretches roughly 29 feet wide. Da Vinci painted the fresco between 1496 and 1498 to…

Read More

लावा युवा 2 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत ₹9499:फोन में 50MP का रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी, पोको C75 से मुकाबला

भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा ने आज बजट सेगमेंट में अपना नया 5G स्मार्टफोन लावा युवा 2 5G लॉन्च किया है। इस लो बजट 5G फोन की कीमत 9,499 रुपए रखी गई है। यह मोबाइल सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसमें 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है। नए लावा स्मार्टफोन दो कलर- मार्बल ब्लैक और मार्बल वाइट कलर में अवेलेबल है। 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB रैम से लैस है। ये फोन भारतीय बाजार में 10 रुपए से कम कीमत वाले सेगमेंट में पोको C75, मोटो G35, रेडमी A4, रेडमी 13C, टेक्नो स्पार्क 30C और इनफिनिक्स हॉट 50 को टक्कर देगा। लावा युवा 2 5G : स्पेसिफिकेशन्स डिस्प्ले : लावा युवा 2 में 720 x 1612 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली 2.5D कर्व्ड स्क्रीन है, जो IPS पैनल पर बनी है। यह 90htz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह 264PPI और 700 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। कैमरा : फोटोग्राफी के लिए लावा युवा 2 के बैक पैनल पर LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है, जो 2MP का सेकेंडरी AI लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8mp फ्रंट कैमरा मिलता है। प्रोसेसर : लावा 5G मोबाइल एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OS पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6Nm फेब्रिकेशन्स पर बना यूनिसोक T760 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 440K+ AnTuTu स्कोर अचीव कर चुका है। मेमोरी : फोन 4GB रैम पर लॉन्च हुआ है, जिसके साथ 4GB एक्सपेंडेबल रैम भी मिलती है। यह वचुर्अल रैम मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ जुड़कर इसे 8GB रैम की ताकत प्रदान करती है। स्मार्टफोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। बैटरी : पावर बैकअप के लिए 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसे फास्ट चार्ज करने के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी : नए लावा मोबाइल में ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे फीचर्स के साथ OTG भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। वहीं साउंड के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

Read More