![टाटा नेक्सॉन iCNG डार्क एडिशन लॉन्च, 24km/kg का माइलेज:टर्बो पेट्रोल इंजन वाली पहली CNG कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, शुरुआती कीमत ₹12.70 लाख](https://epicinfinite.com/wp-content/uploads/2025/01/new-project-2025-01-27t213834731_1737994424-vHcgK3-600x400.webp)
टाटा नेक्सॉन iCNG डार्क एडिशन लॉन्च, 24km/kg का माइलेज:टर्बो पेट्रोल इंजन वाली पहली CNG कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, शुरुआती कीमत ₹12.70 लाख
टाटा मोटर्स ने आज (27 जनवरी) अपनी सबसे पॉपुलर कार नेक्सॉन के CNG वर्जन का डार्क एडिशन लॉन्च कर दिया है। नेक्सॉन CNG डार्क एडिशन क्रिएटिव+ और फियरलेस+ ट्रिम्स पर बेस्ड है और इसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम है। ये कॉम्पैक्ट SUV टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसलिए ये ट्रर्बो पेट्रोल इंजन और CNG कॉम्बिनेशन के साथ आने वाली भारत की पहली कार है। कंपनी का दावा है कि कार एक किलो CNG में 24 किलोमीटर चलेगी। टाटा नेक्सॉन iCNG डार्क एडिशन की शुरुआती कीमत ₹12.70 लाख
नेक्सॉन का डार्क एडिशन पिछले साल मार्च लॉन्च किया गया था। वहीं, इसका CNG वर्जन सितंबर-2024 में लॉन्च हुआ था। नेक्सॉन iCNG डार्क एडिशन में क्रिएटिव+ की कीमत 12.70 लाख रुपए रखी गई है, जो रेगुलर CNG वैरिएंट से 40,000 रुपए ज्यादा है, जबकि नेक्सॉन CNG का टॉप-स्पेक फियरलेस+ PS डार्क ट्रिम रेगुलर वैरिएंट से 20,000 रुपए महंगा है।