पोको X7 प्रो स्मार्टफोन ₹24,999 में लॉन्च:डायमेनसिटी हाइपर 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर वाला दुनिया में पहला फोन, पोको X7 भी पेश किया

टेक कंपनी पोको ने आज (9 जनवरी) भारत में ‘पोको X7 सीरीज’ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पोको X7 सीरीज में दो स्मार्टफोन- पोको X7 5G और पोको X7 प्रो 5G शामिल हैं। X7 प्रो दुनिया में पहला फोन है, जिसमें डायमेनसिटी हाइपर 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर और हाइपर OS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा और 6.67-इंच की 1.5K रिजॉल्यूशन वाली 1.5K एमोलेड स्क्रीन दी है। पोको X7 सीरीज : प्राइस और अवेलेबलिटी कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को दो-दो वैरिएंट में पेश किया है। X7 की कीमत ₹24,999 रुपए से शुरू होती है, वहीं X7 प्रो की शुरुआती कीमत ₹31,999 रुपए है। लॉन्च ऑफर में आप X7 को ₹19,999 और X7 प्रो को ₹24,999 में खरीद सकते हैं। पोको X7 प्रो की सेल 14 जनवरी और X7 की सेल 17 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। दोनों ही स्मार्टफोन की प्री-बुक शुरू कर दी गई है। बायर्स को ICICI बैंक क्रेडिट, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 2,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी ले सकते हैं। इसके अलावा एक हजार रुपए का फर्स्ट सेल बोनस भी दिया जाएगा। पोको X7 सीरीज : वैरिएंट वाइस प्राइस डिजाइन: दोनों फोन्स का फ्रेम और बैक पॉली कार्बोनेट मटेरियल से बना है। बैक में मैट फिनिश दिया गया है। दोनों ही फोन्स में डुअल सिम कार्ड ट्रे मिलेगी, लेकिन SD कार्ड स्लॉट नहीं है। इनके स्पीकर स्टीरियो है और ये डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करते हैं। इसलिए फोन का साउंड काफी क्लीन और लाउड है। X7 तीन कलर ऑप्शन- सिल्वर, एनचांटेड ग्रीन और ब्लैक एंड यलो कॉम्बिनेशन में अवेलेबल हैं। वहीं X7 प्रो में नेबुला ग्रीन, पोको येलो और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर मिलते हैं। डिस्प्ले: पोको X7 में 6.67 इंच का 1.5K 3D एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, लेकिन X 7 प्रो में फ्लैट डिस्प्ले मिलता है। X 7 की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स और प्रो की ब्राइटनेस 3200 निट्स है। दोनों ही फोन्स में सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 लेयर का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन वेट टच 2.0 सर्टिफाइड है, यानी बारिश में भीगने पर भी टच स्मूथली काम करता है। कैमरा: X7 में ट्रिपल कैमरा सेटअप तो वहीं X7 प्रो में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। दोनों ही फोन्स में 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा है और ये सोनी के LYT-600 सेंसर के साथ आता है। वाइड फोटोज के लिए 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस है। X7 में 2MP का मेक्रो लेंस भी मिलता है। दोनों ही फोन्स के कैमरों से आप 4K वीडियो 30FPS पर शूट कर सकते हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इससे भी आप 30FPS पर आप वीडियो शूट कर सकते हैं। प्रोसेसर और OS: X7 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड शाओमी के हाइपर OS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वहीं X7 प्रो में सबसे खास चिपसेट है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है, जो 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है। कंपनी का दावा है कि अपने सेगमेंट में यह फोन अबतक का सबसे पावरफुल फोन है। पोको X7 प्रो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड शाओमी के हाइपरओएस 2.0 के साथ मिलकर काम करता है। X7 प्रो में एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसे कंपनी ने अल्ट्रा-थिन 3D आइसलूप सिस्टम का नाम दिया है। इसमें 5000mm² स्टेनलैस स्टील वेपर चैम्बर दिया गया है। जिससे गैमिंग के करते समय फोन ठंडा रहता है और बेहतर परफॉर्म करता है। स्टोरेज : दोनों फोन्स को दो-दो वैरिएंट में उतारा गया हैं. X7 में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज का ऑप्शन है। वहीं X7 प्रो में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है बैटरी : X7 में पावर बैकअप के लिए 5,500mAh की बैटरी दी गई है। इसको चार्ज करने के लिए 45 वॉट टर्बो चार्जर मिलता है। X7 प्रो में पावर बैकअप के 6,550mAh बैटरी है। इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 90 वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है। अन्य : कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूजर्स को डुअल सिम 5G, 4GLTE, WIFI, ब्लूटूथ 5.2 जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। अन्य फीचर्स में एक्स एक्सिस लेनियर वाइब्रेशन मोटर, IP54 स्प्लैश प्रूफ रेटिंग, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक फीचर, IR ब्लास्टर जैसे ऑप्शन मिलते हैं। कंक्लूजन: कुल मिलाकर, पोको X औप X 7 प्रो वैल्यू-फॉर-मनी डिवाइस लगते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो मिड सेगमेंट में एक अच्छा 5G स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं..

Read More

Meta makes major move back to free speech and ends 3rd-party fact-checking program

In 2022, Elon Musk acquired Twitter and made a series of changes to the platform, including changing its name to X and introducing Community Notes, which is a feature that allows users to add context or fact-check potentially misleading posts. This approach differs from Meta’s model, which relies on third-party, independent fact-checking organizations to flag…

Read More

Solar device transforms used tires to help purify water so that it’s drinkable

Imagine a world where clean drinking water is readily available even in the most remote areas. This vision is becoming a reality thanks to innovative research from scientists in Canada.  A team of scientists at Dalhousie University in Halifax, Nova Scotia, has developed a groundbreaking device that could revolutionize water desalination, offering hope to millions…

Read More

सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 22 जनवरी को होगा:नेक्स्ट जेनरेशन AI फीचर्स के साथ आएगी S25 स्मार्टफोन सीरीज, बुकिंग शुरू

टेक कंपनी सैमसंग ने अपने एनुअल लॉन्चिंग इवेंट ‘गैलेक्सी अनपैक्ड 2025’ की डेट अनाउंस कर दी है। यह इवेंट 22 जनवरी को अमेरिका के कैलिफोर्निया में होगा जो भारतीय समयानुसार रात के 11:30 मिनट पर लाइव होगा। इवेंट में कंपनी स्मार्टफोन की अपनी फ्लैगशिप S सीरीज लॉन्च करेगी। इसमें गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा शामिल है। इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि कोरियन कंपनी गैलेक्सी ट्राई-फोल्ड फोन और गैलेक्सी S25 स्लिम फोन भी पेश कर सकती है। ब्रांड ने स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। आप गैलेक्सी S सीरीज के फ्लैगशिप फोन को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, एक्सक्लूसिव स्टोर्स, देशभर के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर 2000 रुपए की टोकन मनी देकर प्री-बुकिंग कर सकते हैं। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को नए गैलेक्सी S सीरीज डिवाइस खरीदने पर 5000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। एडवांस और नेक्स्ट जेनरेशन AI से लैस होंगे सभी फोन
कंपनी कह चुकी है कि नए सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के सभी मॉडल एडवांस और नेक्स्ट जेनरेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन फोन में जेमिनी नेनो वर्जन-2 (Gemini Nano v2) एआई टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। इस तकनीक का इस्तेमाल फोटो खींचने, इमेज और वीडियो एडिट करने, यूजर इंटरफेस अपने अनुसार रेट करने तथा पर्सनलाइज्ड एक्टिविटी सहित कई टॉस्क में काम आएगा। सैमसंग गैलेक्सी 24 सीरीज : एक्सपेक्टेड प्राइस
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग S25 को ₹₹79,999, S25 प्लस को ₹85,990 और S25 अल्ट्रा को ₹1,19,990 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

Read More

वनप्लस 13 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹69,999:दुनिया का पहला फोन जिसमें मैट A++ रेटिंग वाली स्क्रीन, वनप्लस बड्स प्रो 3 भी पेश किया

टेक कंपनी वनप्लस ने आज (07 जनवरी) अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज वनप्लस 13 और वनप्लस बड्स प्रो 3 को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने वनप्लस एयरवूक 50W मैग्ननेटिक चार्जर भी पेश किया है। वनप्लस 13 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसके डिस्प्ले में मैट A++ रेटिंग वाली स्क्रीन लगी है। वनप्लस ने अपने सालाना विंटर लॉन्चिंग इवेंट में नई सीरीज को दो वैरिएंट वनप्लस 13 और वनप्लस 13R में पेश किया है। वनप्लस 13 की कीमत 69,999 रुपए और वनप्लस 13R की कीमत 39,999 रुपए शुरू होती है। वहीं, वनप्लस बड्स प्रो 3 की कीमत 11,999 रुपए और एयरवूक 50W मैग्ननेटिक चार्जर की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है।

Read More

हुंडई क्रेटा ईवी की इंटीरियर रिवील, 473km की रेंज मिलेगी:लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स, 7.9 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड का दावा

हुंडई मोटर इंडिया ने मिड साइज इलेक्ट्रिक SUV क्रेटा के इंटीरियर का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने कार के फीचर्स और पावर फिगर्स से भी पर्दा उठा दिया है। दक्षिण कोरियाई कार मेकर कंपनी इलेक्ट्रिक SUV को अपकमिंग भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि कार फुल चार्ज में 473km तक चलेगी और यह सिर्फ 7.9 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड हासिल कर सकती है। इसके अलावा इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन- 51.4kWh, 42kWh के साथ पेश किया जाएगा। इलेक्ट्रिक SUV में चार वैरिएंट मिलेंगे। इसमें एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस वैरिएंट शामिल हैं। ये कंपनी की सबसे सस्ती ईवी होगी। इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। हुंडई इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा BE6, MG ZS EV और अपकमिंग मारुति ई विटारा से रहेगा। इंटीरियर : डुअल डिटिजल डिस्प्ले के साथ क्रेटा ICE वाला डिजाइन
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का डैशबोर्ड लेआउट काफी हद तक इसके पेट्रोल/डीजल वर्जन जैसा ही है। डुअल डिजिटल डिस्प्ले और जरुरी फंक्शंस कंट्रोल करने के लिए फिजिकल नॉब्स के साथ इसका डैशबोर्ड काफी मॉर्डन लगता है, चूंकि ये क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन है इसलिए यहां कुछ अंतर भी रखे गए हैं। इसमें नया स्टीयरिंग कॉलम के अंदर ड्राइव सिलेक्टर के साथ नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके लोअर सेंटर कंसोल में को भी नया डिजाइन दिया गया है, जिसमें अब ड्राइव मोड सलेक्टर, कप होल्डर्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के लिए स्विच दिया गया है। इलेक्ट्रिक क्रेटा के डैशबोर्ड को ब्लैक और व्हाइट फिनिशिंग दी गई है और इसमें पर्पल एंबिएंट लाइटिंग भी दी गई है, जबकि रेगुलर मॉडल में एंबर लाइटिंग के साथ ग्रे और व्हाइट कलर की थीम मिलती है। फीचर्स : डुअल कैमरा डेशकैम और व्हीकल-टू-लोड चार्जिंग
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की फीचर लिस्ट लगभग रेगुलर मॉडल के समान ही है। 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कार-प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा, क्रेटा ईवी में इन कार पेमेंट सर्विस जैसे कुछ नए कंफर्ट फीचर्स भी दिए गए हैं, जहां आप इंफोटनेमेंट स्क्रीन से ही व्हीकल की चार्जिंग का पैसा भर सकते हैं। इसमें डिजिटल की भी दी गई है, जिससे आप स्मार्टफोन से ही अपनी कार को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं। ईवी में डुअल कैमरा डेशकैम, व्हीकल-टू-लोड (V2L) चार्जिंग, ड्राइव मोड, पिछली सीट पर थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर बेंच और 2-स्टेप रिक्लाइनर सीट जैसे फीचर्स मिलेंगे। एक्सटीरियर डिजाइन : 17-इंच अलॉय व्हील्स
हुंडई ने क्रेटा ईवी का डिजाइन रेगुलर क्रेटा SUV के जैसा ही रखा है। इसके फ्रंट में रेग्युलर क्रेटा जैसी कनेक्टेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s), वर्टिकल डुअल-पॉड LED हेडलाइट दी गई है। इनके बीच में छोटे-छोटे क्यूब वाली पिक्सलेटेड ग्रिल है, जिसके सेंटर में हुंडई लोगो के नीचे चार्जिंग पोर्ट है। लोअर ग्रिल पर 4 रिट्रेक्टेबल एयर वेंट्स हैं, जो इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी कॉम्पोनेन्ट को ठंडा रखेंगे। ईवी में फ्रंट फॉग लैंप और सिल्वर स्किड प्लेट नहीं हैं। कार के साइड में एरोडायनेमिक डिजाइन वाले 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो टाटा नेक्सन ईवी जैसे हैं। क्रेटा रेगुलर मॉडल में मिलने वाली सिल्वर विंडो एप्लीक को इसमें ब्लैक फिनिश से रिप्लेस किया गया है। साइड पर इसमें सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है। रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट दी गई है, जो रेगुलर क्रेटा जैसी ही है। यहां बूट गेट के नीचे की तरफ ब्लैक ट्रिम, पिक्सल एलिमेंट के साथ न्यू डिजाइन बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है। परफॉर्मेंस: फुल चार्ज पर 473km तक की रेंज मिलेगी
हुंडई क्रेटा ईवी में परफॉर्मेंस के लिए परमानेंट मेग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसके साथ तीन ड्राइविंग मोड- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 7.9 सेकेंड में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए ईवी के साथ दो बैटरी पैक ऑप्शन 42kWh और 51.4kWh दिए जाएंगे। कंपनी का दावा है कि कार फुल चार्ज में 51.4kWh बैटरी पैक के साथ 473 किलोमीटर चलेगी और 42kWh बैटरी पैक के साथ 390 किलोमीटर चलेगी। क्रेटा ईवी के इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन की जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है। क्रेटा ईवी को DC फास्ट चार्जर के जरिए 10 से 80% चार्ज होने में 58 मिनट लगेंगे, जबकि 11 किलोवाट AC वॉल बॉक्स चार्जर के जरिए इसकी बैटरी 10 से 100% चार घंटे में चार्ज हो जाएगी। सेफ्टी फीचर्स : 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS
सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और 360 डिग्री कैमरा के साथ लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर दिए जाएंगे, जिनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर शामिल होंगे। इसके साथ रीजनरेटिव ब्रेकिंग दी गई है जो राडार की मदद से आगे चल रहे व्हीकल की दूरी के हिसाब से व्हीकल की स्पीड को कम कर देती है। इसके अलावा व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड एंकर सीट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Read More
Poco X7 Series Launching in India on January 9: Expected Price and Specifications

Poco X7 Series Launching in India on January 9: Expected Price and Specifications

The highly anticipated Poco X7 series is all set to launch in India on January 9, 2025. This new addition to Poco’s portfolio has generated significant buzz among tech enthusiasts, owing to its promise of flagship-level features at an affordable price point. With Poco’s legacy of delivering high-performance smartphones, the X7 series is expected to…

Read More

FBI’s new warning about AI-driven scams that are after your cash

The FBI is issuing a warning that criminals are increasingly using generative AI technologies, particularly deepfakes, to exploit unsuspecting individuals. This alert serves as a reminder of the growing sophistication and accessibility of these technologies and the urgent need for vigilance in protecting ourselves from potential scams. Let’s explore what deepfakes are, how they’re being used…

Read More