Russia’s Plasma Engine Spacecraft Could Reach Mars in Just 30 Days

Russia’s Plasma Engine Spacecraft Could Reach Mars in Just 30 Days

In a groundbreaking development for space exploration, Russia has unveiled a revolutionary plasma propulsion system capable of significantly reducing travel time to Mars. This cutting-edge technology, currently under research and development, has the potential to send spacecraft to the Red Planet in just 30 days, a feat that could redefine interplanetary missions. A Leap in…

Read More

हुंडई ऑरा का कार्पोरेट एडिशन भारत में लॉन्च:सेडान में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, E20 फ्यूल और CNG पर भी चलेगी

हुंडई इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर सेडान ऑरा का कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.48 लाख रुपए और CNG वैरिएंट की कीमत 8.47 लाख रुपए है। कंपनी ने ऑरा के कॉर्पोरेट एडिशन को S और SX वैरिएंट के बीच में रखा गया है। ऑरा कॉर्पोरेट एडिशन की कीमत एस वैरिएंट से 10,000 रुपए ज्यादा है। इसकी कीमत 6.54 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 9.11 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी इस कार पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे कर रही है। कस्टमर को इसे खरीदने के लिए 7 वैरिएंट ऑप्शन मिलते हैं, इनमें दो CNG वैरिएंट हैं। ग्राहक इसे 11,000 रुपए देकर बुक कर सकते हैं। सेफ्टी के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स
हुंडई ऑरा का कॉरपोरेट एडिशन बेस वैरिएंट S पर बेस्ड है। इसे कुछ नए फीचर्स जोड़कर और कॉर्पोरेट की बेजिंग देकर पेश किया गया है। फीचर लिस्ट में 6.5 इंच का टचस्क्रीन, LED डेटाइम रनिंग लैंप, व्हील कवर के साथ 15 इंच स्टील व्हील, रियर विंग स्पॉइलर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर एसी वेंट्स और कप होल्डर के साथ आर्मरेस्ट शामिल है। बाहरी हिस्से पर कॉर्पोरेट लोगो भी लगा है। इसके अलावा कार में कंपनी कार में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड के साथ 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दे रही है। कार में क्रूज कंट्रोल, LED टेललैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन), ESC और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Read More
Satellite Images Reveal China’s Large-Scale Fusion Research Facility in Mianyang

Satellite Images Reveal China’s Large-Scale Fusion Research Facility in Mianyang

Recent satellite imagery has revealed that China is constructing an extensive laser-ignited fusion research facility in Mianyang, Sichuan province. The newly uncovered structure is believed to be significantly larger than the United States’ National Ignition Facility (NIF), making it one of the most ambitious projects in energy research and nuclear technology. A Major Step in…

Read More

अपडेटेड एमजी एस्टर भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹10 लाख:कॉम्पैक्ट एसयूवी में लेवल-2 ADAS सहित 49+ सेफ्टी फीचर्स, क्रेटा से मुकाबला

JSW-MG इंडिया ने कॉम्पैक्ट SUV एस्टर का 2025 मॉडल भारत में लॉन्च किया है। इसमें पहले की तरह पर्सनल AI असिस्टेंस और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ 49 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। अपडेटेड कार के मिड वैरिएंट शाइन और सिलेक्ट में नए फीचर जोड़े गए हैं। अब शाइन वैरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। इससे MG एस्टर अपने सेगमेंट में 12.5 लाख रुपए से कम कीमत में पैनोरमिक सनरूफ देने वाली पहली SUV है। वहीं एस्टर सिलेक्ट वैरिएंट में अब 6 एयरबैग और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री शामिल की गई है। शाइन पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट 36,000 रुपए महंगा
इससे MG एस्टर की कीमत भी बढ़ी है, हालांकि इसकी शुरुआती कीमत अब भी 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) ही है। एस्टर शाइन पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट 36,000 रुपए महंगा हो गया है, वहीं सिलेक्ट मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 38,000 रुपए बढ़ी है। अन्य वैरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत में इसका मुकाबला किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से है।

Read More

Robot dog sprints into history books by breaking speed records

A Chinese team has unveiled a groundbreaking quadruped robot that is pushing the boundaries of robotics and speed.  The Black Panther 2.0, developed by Zhejiang University’s humanoid innovation institute in collaboration with the Hangzhou-based startup Mirror Me, has achieved a remarkable feat by running approximately 100 meters in under 10 seconds. The design of the…

Read More

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का स्पेशल एडिशन लॉन्च:648cc एयर-ऑयल कूल्ड इंजन के साथ 22kmpl का माइलेज, कीमत ₹4.25 लाख

भारतीय टू-व्हीलर मेकर रॉयल एनफील्ड ने आइकॉन मोटोस्पोर्ट्स के साथ मिलकर मिडिल-वेट कैटेगरी की बाइक शॉटगन 650 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी लिमिटेड एडिशन बाइक की सिर्फ 100 यूनिट ही बनाएगी। इसमें से सिर्फ 25 ही भारतीय बाजार में बेची जाएंगी। बाइक को सिर्फ कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ पेश किया गया है। इसमें वाइट कलर के साथ ‘ऑलवेज समथिंग’ थीम मिलेगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4,25,000 रुपए रखी गई है। इसके रेगुलर मॉडल की कीमत 3.59 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 3.73 लाख रुपए तक जाती है। 22kmpl का माइलेज मिलेगा
बाइक में कोई भी मेकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें परफॉर्मेंस के लिए 648cc का एयर-ऑयल कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 46bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है। कंपनी का दावा है कि मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 22 किमी का माइलेज दे सकती है। डिजाइन : नए ग्राफिक्स के साथ बायर्स को स्लैबटाउन इंटरसेप्ट RE जैकेट मिलेगी
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 लिमिटेड एडिशन में नए ग्राफिक्स के साथ इसका ओरिजिनल डिजाइन बरकरार रखा गया है। बाइक में तीन कलर वाले ग्राफिक्स, रेड कलर की सीट, बार-एंड मिरर और रियर शॉक एब्जॉर्बर ब्लू कलर के दिए गए हैं। गोल्डन कलर के अलॉय व्हील बाइक की डिजाइन लेंग्वेज को अट्रेक्टिव बनाते हैं। रॉयल एनफील्ड बाइक के साथ खरीदारों को ‘स्लैबटाउन इंटरसेप्ट RE जैकेट’ भी देगी। बाइक में छोटे फेंडर, हेडलैंप के चारों ओर प्लास्टिक की केसिंग, अलग डिजाइन वाले टर्न इंडिकेटर्स, नए डिजाइन वाला ब्लैक-फिनिश एग्जॉस्ट मफलर, फ्लैट हैंडलबार मिलते हैं, जो इसे कंपनी के अन्य मॉडल से अलग बनाता है। इसके अलावा, इसमें लॉन्ग सीट और मिड-सेट फुट पेग्स दिए गए हैं, जिससे इस पर अपराइट राइडिंग पोजिशन मिलती है। हार्डवेयर : ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक
कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 120mm ट्रैवल के साथ बड़ा पिस्टन इनवर्टेड फोर्क और रियर में 90mm ट्रैवल के साथ शोवा ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320mm ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग डिस्क और रियर में 300mm ट्विन-पिस्टन डिस्क दी गई है। डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड है। बाइक में 18-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें 100-सेक्शन फ्रंट और 150-सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। बाइक की सीट की ऊंचाई 795mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 140mm और इसका वजन 240kg है। बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ ऑल-LED लाइटिंग सेटअप है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, रिमूवेबल पिलियन सीट और मैट ब्लैक ट्विन पी-शूटर एग्जॉस्ट भी हैं। 4.25 लाख रुपए में आया था मोटोवर्स एडिशन
रॉयल एनफील्ड ने एनुअल बाइकिंग इवेंट मोटोवर्स-2023 में न्यू जनरेशन हिमालयन को लॉन्च करने के बाद शॉटगन ट्विन 650 मोटरसाइकिल को रिवील किया था। तब कंपनी ने इसके मोटोवर्स एडिशन को 4.25 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया था, जिसकी सिर्फ 25 यूनिट ही बनाई गई थीं। ये सभी यूनिट बिक चुकी हैं।

Read More

अपडेटेड KTM 390 एडवेंचर और 250 एडवेंचर लॉन्च:ऑफ रोडिंग बाइक्स में डुअल चेनल ABS सेफ्टी फीचर, कीमत ₹2.60 लाख से शुरू

ऑस्ट्रियाई बाइक मैकर कंपनी केटीएम इंडिया ने भारतीय बाजार में तीन एडवेंचर टूरर बाइक लॉन्च की हैं। इनमें KTM 390 एडवेंचर, KTM 390 एडवेंचर एक्स और KTM 250 एडवेंचर शामिल हैं। इन ऑफ रोडिंग एडवेंचर बाइक्स में सेफ्टी के लिए डुअल चेनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। KTM ने 2025 390 एडवेंचर को 3,67,699 रुपए में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही ब्रांड ने 390 एडवेंचर एक्स को 2,91,140 रुपए और 250 एडवेंचर को 2,59,850 रुपए की कीमत (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है। बाइक की डिलीवरी इसी महीने से शुरू होगी। केटीएम 390 एडवेंचर और 390 एडवेंचर X भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, अपकमिंग हीरो XPulse 421 और BMW G 310 GS जैसी ऑफरोडिंग बाइक्स को टक्कर देती हैं। वहीं, केटीएम 250 एडवेंचर बाइक का मुकाबला सुजुकी वी-स्ट्रॉम SX250 से रहेगा।
तीनों ऑफ रोडिंग मोटरसाइकिलों को एक ही चेसिस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इनमें कंफर्ट राइडिंग के लिए WP एपेक्स 43mm इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में 205mm मोनोशॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। वहीं, ब्रेकिंग के लिए 320mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। तीनों मोटरसाइकिलों का व्हीलबेस 1464mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 227mm का है। इसके अलावा 14-लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलेगा। कॉमन फीचर्स की बात करें तो तीनों मोटरसाइकिलों में स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्टील ट्रेलिस फ्रेम, ऑल LED लाइटिंग, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट, बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 5-इंच का कलर TFT डिस्प्ले, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और डुअल चैनल ABS जैसे फीचर्स हैं।

Read More