
इंडो फार्म इक्विपमेंट के IPO का आज दूसरा दिन:पहले ही दिन ये टोटल 17.72 गुना सब्सक्राइब हुआ, मिनिमम इन्वेस्टमेंट करने होंगे 14,835 रुपए
इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड के IPO का आज यानी 1 जनवरी को दूसरा दिन है। पहले ही दिन ये IPO कुल 17.72 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू सबसे ज्यादा 18.56 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 8.10 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 28.57…