कल की बड़ी खबर टैक्स कलेक्शन से जुड़ी रही। भारत सरकार का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 1 अप्रैल से 17 दिसंबर (वित्त वर्ष 2024-25) के बीच सालाना आधार पर लगभग 16.45% बढ़कर 15.82 लाख करोड़ रुपए रहा। वहीं, देश के सरकारी बैंको (PSB) ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की संपत्तियों को बेचकर 14,131.60 करोड़, भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी से 1,052.58 करोड़ और मेहुल चौकसी और अन्य से 2,565.90 करोड़ रुपए की वसूली की है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. भारत सरकार का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16.45% बढ़ा : वित्त वर्ष-25 में अब तक ₹15.82 लाख करोड़ रहा, ₹3.39 लाख करोड़ का टैक्स रिफंड जारी किया भारत सरकार का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 1 अप्रैल से 17 दिसंबर (वित्त वर्ष 2024-25) के बीच सालाना आधार पर लगभग 16.45% बढ़कर 15.82 लाख करोड़ रुपए रहा। वित्त मंत्रालय ने बुधवार (18 दिसंबर) को प्रोविजनल डेटा जारी कर इस बात की जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. विजय माल्या से बैंकों ने ₹14,131.60 करोड़ रिकवर किए : मेहुल चौकसी की ₹2,566 करोड़ और निरव मोदी की ₹1,053 करोड़ की संपत्ति बेची देश के सरकारी बैंको (PSB) ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की संपत्तियों को बेचकर 14,131.60 करोड़, भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी से 1,052.58 करोड़ और मेहुल चौकसी और अन्य से 2,565.90 करोड़ रुपए की वसूली की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. कैरारो इंडिया का IPO 20 दिसंबर से ओपन होगा : मिनिमम ₹14,784 इन्वेस्ट करने होंगे, 24 दिसंबर तक लगा सकेंगे बोली ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी कैरारो इंडिया लिमिटेड का IPO 20 दिसंबर से ओपन होगा। कैरारो इंडिया IPO के जरिए 1,250 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा। कंपनी इसके लिए 1.78 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. होंडा और निसान मोटर्स का हो सकता है मर्जर : कंपनियां साथ आकर टोयोटा को टक्कर देना चाहती हैं, 24% चढ़ा निसान का शेयर होंडा मोटर कंपनी और निसान मोटर कंपनी का मर्जर हो सकता है। दोनों कार मेकर्स साथ आकर टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के साथ ग्लोबल मार्केट में कॉम्पिटिशन करने पर विचार कर रही हैं। होंडा के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट शिंजी आओयामा ने कहा कि होंडा और निसान दोनों कंपनियां मर्जर के अलावा कैपिटल टाइ-अप और होल्डिंग कंपनी बनाने सहित कई अन्य विकल्पों पर भी चर्चा कर रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. कावासाकी निंजा 1100SX लॉन्च, कीमत ₹13.49 लाख : स्पोर्ट्स टूरर बाइक में थ्री-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी इंडिया ने आज (18 दिसंबर) अपनी स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 1100SX का 2025 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्पोर्ट्स टूरर बाइक को अपडेटेड पावरट्रेन के साथ नए फीचर्स के साथ पेश किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. रियलमी 14x स्मार्टफोन ₹14,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च : इसमें 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और 6.67 इंच का LCD डिस्प्ले चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने लो बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘रियलमी 14x’ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट 6+128GB और 8+128GB में पेश किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
Joe Manchin calls Democratic Party ‘toxic,’ blames progressives
Sen. Joe Manchin, I-W.V., delivered a parting shot to the Democratic Party, calling his former party “toxic” as he prepares to retire from office at the end of the congressional…
Read more