Headlines

IND vs ENG पांचवां टी-20 आज मुंबई में:भारत यहां 7 साल से नहीं हारा, टीम सीरीज में 3-1 से आगे; प्लेइंग-11 बदलेगी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज मुंबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहला, दूसरा और चौथा मैच जीता था। जबकि इंग्लैंड को तीसरे मुकाबले में जीत मिली थी। भारत वानखेड़े में 7 साल से अजेय है। टीम ने यहां 2017 से तीन मैच खेले और तीनों जीते। यहां कुल 8 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। इसमें 4 मैच टी-20 सीरीज के दौरान और बाकी चार 2016 वर्ल्ड कप के दौरान खेले गए। भारत ने 5 मैच खेले, बाकी 3 वर्ल्ड कप के दौरान अन्य देशों के मुकाबले रहे। 5 में से भारत को 3 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा। भारत को यहां आखिरी हार 2016 में वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली थी। पांचवां टी-20, मैच डिटेल्स इंग्लैंड के खिलाफ 28 में से 16 मैच जीता है भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 में अब तक 28 मैच खेले गए। 16 में भारत और महज 12 में इंग्लैंड को जीत मिली। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आखिरी टी-20 सीरीज 2014 में जीती थी। इंग्लिश टीम भारत के खिलाफ लगातार 5वीं टी-20 सीरीज हार गई है। भारत में तो टीम को 2011 से कोई टी-20 सीरीज में जीत नहीं मिली। वरुण चक्रवर्ती सीरीज के टॉप विकेट टेकर
सीरीज में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस भारतीय गेंदबाज के नाम 4 टी-20 में 12 विकेट हैं। उन्होंने तीसरे मैच में पांच विकेट लिए थे। वहीं अभिषेक शर्मा टीम और सीरीज दोनों के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 4 मैच में 144 रन बनाए हैं। जोश बटलर इंग्लैंड के टॉप रन स्कोरर
इंग्लैंड के लिए सीरीज में कप्तान जोस बटलर टॉप स्कोरर हैं, उन्होंने 4 मैचों में 139 रन बनाए हैं। सीरीज में उनके नाम एक फिफ्टी है। इंग्लैंड के लिए जैमी ओवर्टन और ब्रायडन कार्स ने 6-6 विकेट लिए हैं। लेकिन, ओवर्टन बेहतर इकोनॉमी की वजह से टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है। मुंबई में 2012 से 2023 तक 8 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए। 3 में पहले बैटिंग और 5 में पहले बॉलिंग करने वाली टीम को जीत मिली। भारत ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 240 रन बनाए थे, यही इस ग्राउंड पर हाईएस्ट स्कोर भी है। वेदर कंडीशन
मुंबई में रविवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। यहां का मौसम काफी अच्छा रहेगा। पूरे दिन धूप के साथ-साथ थोड़े बादल भी रहेंगे। टेम्परेचर 23 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे/रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती। इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, लियम लिविंगस्टन, जैमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और साकिब महमूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *