JSW MG मोटर इंडिया ने आज भारत में पहली इंटरनेट SUV हेक्टर के दो नए वैरिएंट लॉन्च किए हैं। दोनों नए वैरिएंट 7-सीटर ऑप्शन के साथ पेश किए गए हैं। इसमें हेक्टर प्लस सेलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो शामिल हैं। हेक्टर सेलेक्ट प्रो में CVT ट्रांसमिशन के साथ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जबकि स्मार्ट प्रो वैरिएंट को 2.0L डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एक डिजिटल ब्लूटूथ की मिलती है, जिसे यूजर शेयर कर सकता है। कीमत ₹19.71 लाख रुपए से शुरू
हेक्टर प्लस 7-सीटर सेलेक्ट प्रो की कीमत 19,71,800* रुपए में लॉन्च किया गया है, वहीं स्मार्ट प्रो की कीमत 20,64,800 रुपए रखी गई है। MG हेक्टर का मुकाबला टाटा सफारी और महिंद्रा XUV700 के 5 सीटर वैरिएंट्स से है। वहीं, हेक्टर प्लस की टक्कर टाटा सफारी, हुंडई अल्कजार और महिंद्रा XUV700 के 6 और 7 सीटर वैरिएंट्स से है। MG हेक्टर 7-सीटर : फीचर्स
दोनों वैरिएंट में वायरलेस एपल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और आई-स्मार्ट तकनीक के साथ 14-इंच HD पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसके साथ 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स आते हैं। अन्य मुख्य हाइलाइट्स में वायरलेस फोन चार्जर और पुश-बटन स्टार्ट मिलता है। बाहरी स्टाइल में 18-इंच डुअल-टोन मशीन्ड एलॉय व्हील, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्लोटिंग टर्न इंडिकेटर्स और एक LED ब्लेड-स्टाइल कनेक्टेड टेल लैंप दिए गए हैं। अंदर, स्मार्ट प्रो मॉडल में लेदरेट सीटों के साथ एक डुअल-टोन आर्गिल ब्राउन और ब्लैक थीम और पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है। एमजी हेक्टर में सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल होल्ड कंट्रोल, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर हैं। दोनों वैरिएंट MG शील्ड प्रोग्राम के तहत आते हैं, जिसमें 3 साल की वारंटी, 3 साल की रोड साइड असिस्टेंस और 3 लेबर-फ्री सर्विस शामिल हैं। एक्सटीरियर : R18 डुअल टोन मशीन्ड अलॉय व्हील मिलेंगे
हेक्टर के दोनों नए वैरिएंट में R18 डुअल टोन मशीन्ड अलॉय व्हील मिलेंगे। नए ट्रिम्स में एक बोल्ड एक्सटीरियर डिजाइन दिया गया है। कार के एक्सटीरियर में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर्स और LED ब्लेड कनेक्टेड टेल लैंप के साथ और भी खूबसूरत बनाया गया है। इंटीरियर : पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप
केबिन में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग और वुडन फिनिश इसे भीतर से और भी शानदार बनाते हैं। ड्राइविंग को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए सेलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो दोनों वैरिएंट में स्मार्ट की के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप की सुविधा दी गई है।
नोकिया भारत में 4G और 5G इक्विपमेंट्स लगाएगी:बैटरी के दाम दो साल में 50% घट सकते हैं, स्नैपड्रेगन 4S जेन 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला फोन लॉन्च
कल की बड़ी खबर नोकिया और एयरटेल से जुड़ी रही। नोकिया ने भारती एयरटेल से मल्टी-बिलियन एक्सटेंशन डील हासिल कर ली है। इस डील के तहत नोकिया मल्टी-ईयर यानी कई…
Read more