MI केप टाउन ने साउथ अफ्रीका की लीग SA20 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम ने मंगलवार रात को सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए क्वालिफायर-1 में पार्ल रॉयल्स को 39 रनों से हराया। केप टाउन की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। जहां उसका मुकाबला क्वालिफायर-2 की विनर से होगा। मुकाबले में पार्ल रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। MI केप टाउन ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए। 200 रन का टारगेट चेज कर रही पार्ल रॉयल्स की टीम 19.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। डेलानो पोटगीटर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 17 बॉल पर नाबाद 32 रनों की पारी खेली। रोचक फैक्ट: रिकेलटन-डुसन की मजबूत शुरुआत, ब्रेविस ने नाबाद 44 रन बनाए
MI केप टाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत शुरुआत की। टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 66 रन बना लिए थे। ओपनर रायन रिकेलटन 27 बॉल पर 44 और रासी वान डर डुसन 32 बॉल पर 40 रनों की पारियां खेलीं। दोनों के बीच 56 बॉल पर 87 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। इस पार्टनरशिप को डी ग्लीम ने तोड़ा। दुनिथ वेल्लालागे ने दबाव बनाया, रिकेलटन-अटल आउट
श्रीलंकाई गेंदबाज दुनिथ वेल्लालागे ने मिडिल ओवर्स में केप टाउन पर दबाव बनाया। उन्होंने 93 रन के स्कोर पर केप टाउन को दो झटके दिए। वेल्लालागे ने रिकेलटन को ओवेन के हाथों कैच कराया। फिर सेदिकुल्लाह अटल को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। अटल खाता भी नहीं खोल सके। ऐसे में डेवाल्ड ब्रेविस ने 30 बॉल पर नाबाद 44 रन की पारी खेलकर टीम को 199 रन के स्कोर तक पहुंचा गया। उन्होंने जॉर्ज लिंडे (14 बॉल पर 26 रन) के साथ 32 बॉल पर नाबाद 74 रन बनाए। यहां से पार्ल रॉयल्स का रन चेज… पार्ल की खराब शुरुआत, पावरप्ले में 3 विकेट गंवाए
200 रन का टारगेट चेज कर रही पार्ल रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले में 45 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए थे। कगिसो रबाडा ने लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को विकेटकीपर रायन रिकेलटन के हाथों कैच कराया। फिर ट्रेंट बोल्ट ने माइकल ओवेन को हैंडिक्स के हाथों कैच कराया। वे 7 रन ही बना सके। रॉबिन हरमन (2 रन) को कॉर्बिन बॉश के हाथों कैच कराया। मिलर-कार्तिक की अहम पारियां, लेकिन जीत नहीं सके
48 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद डेविड मिलर और दिनेश कार्तिक ने मिडिल ऑर्डर में पार्ल रॉयल्स को संभालने की कोशिश की। लेकिन नाकाम रहे। मिलर ने 26 बॉल पर 45 रन बनाए, जबकि दिनेश कार्तिक ने 28 बॉल पर 31 रन बनाए। हालांकि दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। केप टाउन की ओर से ट्रेंट बोल्ट, कगिसो रबाडा, कॉर्बिन बॉश और राशिद खान ने 2-2 विकेट झटके। जॉर्ज लिंडे को एक विकेट मिला। शुरुआती दोनों सीजन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीते
SA20 के शुरुआती दोनों सीजन ऐडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने जीते हैं। पहले सीजन में ईस्टर्न केप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। जबकि पिछले सीजन टीम ने डरबन सुपर जायंट्स को फाइनल में मात देकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी उठाई। ———————————— SA20 से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… केप टाउन ने कैपिटल्स को 95 रन से हराया MI केप टाउन ने रविवार को न्यूलैंड्स में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 95 रनों से हरा दिया। टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए लीग स्टेज का अंत किया। टीम कल यानी 4 फरवरी को क्वालिफायर-1 में पार्ल रॉयल्स से भिड़ेगी। पढ़ें पूरी खबर