लावा युवा 2 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत ₹9499:फोन में 50MP का रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी, पोको C75 से मुकाबला

भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा ने आज बजट सेगमेंट में अपना नया 5G स्मार्टफोन लावा युवा 2 5G लॉन्च किया है। इस लो बजट 5G फोन की कीमत 9,499 रुपए रखी गई है। यह मोबाइल सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसमें 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है। नए लावा स्मार्टफोन दो कलर- मार्बल ब्लैक और मार्बल वाइट कलर में अवेलेबल है। 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB रैम से लैस है। ये फोन भारतीय बाजार में 10 रुपए से कम कीमत वाले सेगमेंट में पोको C75, मोटो G35, रेडमी A4, रेडमी 13C, टेक्नो स्पार्क 30C और इनफिनिक्स हॉट 50 को टक्कर देगा। लावा युवा 2 5G : स्पेसिफिकेशन्स डिस्प्ले : लावा युवा 2 में 720 x 1612 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली 2.5D कर्व्ड स्क्रीन है, जो IPS पैनल पर बनी है। यह 90htz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह 264PPI और 700 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। कैमरा : फोटोग्राफी के लिए लावा युवा 2 के बैक पैनल पर LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है, जो 2MP का सेकेंडरी AI लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8mp फ्रंट कैमरा मिलता है। प्रोसेसर : लावा 5G मोबाइल एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OS पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6Nm फेब्रिकेशन्स पर बना यूनिसोक T760 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 440K+ AnTuTu स्कोर अचीव कर चुका है। मेमोरी : फोन 4GB रैम पर लॉन्च हुआ है, जिसके साथ 4GB एक्सपेंडेबल रैम भी मिलती है। यह वचुर्अल रैम मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ जुड़कर इसे 8GB रैम की ताकत प्रदान करती है। स्मार्टफोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। बैटरी : पावर बैकअप के लिए 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसे फास्ट चार्ज करने के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी : नए लावा मोबाइल में ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे फीचर्स के साथ OTG भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। वहीं साउंड के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

Read More

Russia says it will continue oil and gas projects despite US sanctions

Russia’s Foreign Ministry on Saturday denounced new U.S. sanctions against Moscow’s energy sector as an attempt to harm Russia’s economy at the risk of destabilizing global markets and said the country would press on with large oil and gas projects. A ministry statement also said that Russia would respond to Washington’s “hostile” actions, announced on…

Read More

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का IPO 16 जनवरी को ओपन होगा:20 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,850

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 16 जनवरी को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 20 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 23 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹199.45 करोड़ जुटाना चाहती है।…

Read More
Delhi’s Air Quality Crisis: Understanding the Impact of Stubble Burning and Pollution on Public Health

Delhi’s Air Quality Crisis: Understanding the Impact of Stubble Burning and Pollution on Public Health

Delhi, the capital of India, is once again grappling with hazardous air quality levels as winter approaches. This annual Delhi’s Air Quality Crisis: Understanding the Impact of Stubble Burning and Pollution on Public Health air quality crisis, primarily attributed to stubble burning in neighboring states like Punjab, Haryana, and Uttar Pradesh, poses serious health risks…

Read More

किआ सिरोस प्रीमियम SUV इंडियन मार्केट में रिवील:पावर एडजस्टेबल वेंटिलेटेड सीटों वाली पहली कार, सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS और 6 एयरबैग

किआ मोटर्स इंडिया ने आज (19 दिसंबर) अपनी नई मिडसाइज SUV सिरोस को भारतीय बाजार में रिवील कर दिया है। कंपनी ने कार को सेगमेंट फर्स्ट प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया है। भारत में सब-4 मीटर सेगमेंट में यह पहली कार है, जिसकी सभी सीटें वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल हैं। इसके अलावा प्रीमियम SUV में 60:40 स्प्लिट रिक्लाइन रियर सीट और पैनारोमिक सनरूफ जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी के लिए लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) और 6 एयरबैग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 3 जनवरी से बुकिंग शूरू होगी
इंडियन मार्केट में कंपनी की ये पांचवी SUV है, जिसे सेल्टोस और सोनेट के बीच प्लेस किया गया है। नई किआ सिरोस को सोनेट की तुलना में ज्यादा प्रीमियम कस्टमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। सिरोस को 6 वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+ और HTX+ (O) शामिल हैं। कंपनी इसे मिनी कार्निवाल कह रही है। इसकी बुकिंग 3 जनवरी और डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी। कंपनी ने फिलहाल की कीमतों की घोषणा नहीं की है। सिरोस की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। वर्तमान में भारत में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार नहीं है। परफॉर्मेंस : 1-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन
किआ सिरोस में परफॉर्मेंस के लिए दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें एक 1-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन हो जो 120hp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (MT) और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (DCT) का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, दूसरा 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (MT) और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (AT) का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने दोनों इंजन के माइलेज का खुलासा नहीं किया है।

Read More
Google Maps Now Displays ‘Gulf of America’ Following U.S. Geographic Update

Google Maps Now Displays ‘Gulf of America’ Following U.S. Geographic Update

In a move reflecting recent federal directives, Google Maps has updated its U.S. platform to display the name “Gulf of America” in place of the traditional “Gulf of Mexico.” This change aligns with an executive order signed by President Donald Trump on January 20, 2025, which also reinstated North America’s highest peak’s former name, Mount…

Read More