
मोटोवर्स-2024, रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 लॉन्च:बॉबर-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल में 349CC का J-सीरीज इंजन, शुरुआती कीमत ₹2.35 लाख
रॉयल एनफील्ड ने शनिवार (23 नवंबर) को अपने एनुअल बाइकिंग इवेंट मोटोवर्स में रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 को लॉन्च कर दिया है। बॉबर-स्टाइल वाली यह मोटरसाइकिल कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक क्लासिक 350 पर बेस्ड है। इसे चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें रेव रेड, ट्रिप टील, पर्पल हेज और…