
चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी लाहौर में 16 फरवरी को:महाराजा रणजीत सिंह के बनवाए किले में होगा समारोह; रोहित का जाना तय नहीं
चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी लाहौर में 16 फरवरी को होगी। इसका आयोजन महाराजा रणजीत सिंह के बनवाए हजूरी बाग किले में होगा। इतना ही नहीं, यहां फोटो शूट के बाद सभी टीमों के कैप्टंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी। हालांकि, इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के शामिल होने या न होने की स्थिति स्पष्ट…