
तिलक बोले- बिश्नोई की बैटिंग ने काम आसान किया:गौतम सर ने भरोसा करना सिखाया; बटलर ने कहा- तिलक को जीत का क्रेडिट
भारत के मिडिल ऑर्डर बैटर तिलक वर्मा ने कहा, रवि बिश्नोई की बैटिंग ने उनका काम आसान कर दिया। तिलक ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में 72 रन की मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 9वें विकेट के लिए रवि बिश्नोई के साथ 14 गेंद पर 19 रन की अहम पार्टनरशिप भी की।…