
आज से ओपन होगा डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर का IPO:31 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम निवेश करने होंगे 14,070 रुपए
डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज (29 जनवरी) से ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 31 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 5 फरवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹3,027.26 करोड़ जुटाना…