सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 22 जनवरी को होगा:नेक्स्ट जेनरेशन AI फीचर्स के साथ आएगी S25 स्मार्टफोन सीरीज, बुकिंग शुरू

टेक कंपनी सैमसंग ने अपने एनुअल लॉन्चिंग इवेंट ‘गैलेक्सी अनपैक्ड 2025’ की डेट अनाउंस कर दी है। यह इवेंट 22 जनवरी को अमेरिका के कैलिफोर्निया में होगा जो भारतीय समयानुसार रात के 11:30 मिनट पर लाइव होगा। इवेंट में कंपनी स्मार्टफोन की अपनी फ्लैगशिप S सीरीज लॉन्च करेगी। इसमें गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा शामिल है। इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि कोरियन कंपनी गैलेक्सी ट्राई-फोल्ड फोन और गैलेक्सी S25 स्लिम फोन भी पेश कर सकती है। ब्रांड ने स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। आप गैलेक्सी S सीरीज के फ्लैगशिप फोन को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, एक्सक्लूसिव स्टोर्स, देशभर के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर 2000 रुपए की टोकन मनी देकर प्री-बुकिंग कर सकते हैं। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को नए गैलेक्सी S सीरीज डिवाइस खरीदने पर 5000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। एडवांस और नेक्स्ट जेनरेशन AI से लैस होंगे सभी फोन
कंपनी कह चुकी है कि नए सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के सभी मॉडल एडवांस और नेक्स्ट जेनरेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन फोन में जेमिनी नेनो वर्जन-2 (Gemini Nano v2) एआई टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। इस तकनीक का इस्तेमाल फोटो खींचने, इमेज और वीडियो एडिट करने, यूजर इंटरफेस अपने अनुसार रेट करने तथा पर्सनलाइज्ड एक्टिविटी सहित कई टॉस्क में काम आएगा। सैमसंग गैलेक्सी 24 सीरीज : एक्सपेक्टेड प्राइस
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग S25 को ₹₹79,999, S25 प्लस को ₹85,990 और S25 अल्ट्रा को ₹1,19,990 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

Read More

वनप्लस 13 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹69,999:दुनिया का पहला फोन जिसमें मैट A++ रेटिंग वाली स्क्रीन, वनप्लस बड्स प्रो 3 भी पेश किया

टेक कंपनी वनप्लस ने आज (07 जनवरी) अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज वनप्लस 13 और वनप्लस बड्स प्रो 3 को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने वनप्लस एयरवूक 50W मैग्ननेटिक चार्जर भी पेश किया है। वनप्लस 13 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसके डिस्प्ले में मैट A++ रेटिंग वाली स्क्रीन लगी है। वनप्लस ने अपने सालाना विंटर लॉन्चिंग इवेंट में नई सीरीज को दो वैरिएंट वनप्लस 13 और वनप्लस 13R में पेश किया है। वनप्लस 13 की कीमत 69,999 रुपए और वनप्लस 13R की कीमत 39,999 रुपए शुरू होती है। वहीं, वनप्लस बड्स प्रो 3 की कीमत 11,999 रुपए और एयरवूक 50W मैग्ननेटिक चार्जर की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है।

Read More

हुंडई क्रेटा ईवी की इंटीरियर रिवील, 473km की रेंज मिलेगी:लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स, 7.9 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड का दावा

हुंडई मोटर इंडिया ने मिड साइज इलेक्ट्रिक SUV क्रेटा के इंटीरियर का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने कार के फीचर्स और पावर फिगर्स से भी पर्दा उठा दिया है। दक्षिण कोरियाई कार मेकर कंपनी इलेक्ट्रिक SUV को अपकमिंग भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि कार फुल चार्ज में 473km तक चलेगी और यह सिर्फ 7.9 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड हासिल कर सकती है। इसके अलावा इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन- 51.4kWh, 42kWh के साथ पेश किया जाएगा। इलेक्ट्रिक SUV में चार वैरिएंट मिलेंगे। इसमें एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस वैरिएंट शामिल हैं। ये कंपनी की सबसे सस्ती ईवी होगी। इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। हुंडई इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा BE6, MG ZS EV और अपकमिंग मारुति ई विटारा से रहेगा। इंटीरियर : डुअल डिटिजल डिस्प्ले के साथ क्रेटा ICE वाला डिजाइन
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का डैशबोर्ड लेआउट काफी हद तक इसके पेट्रोल/डीजल वर्जन जैसा ही है। डुअल डिजिटल डिस्प्ले और जरुरी फंक्शंस कंट्रोल करने के लिए फिजिकल नॉब्स के साथ इसका डैशबोर्ड काफी मॉर्डन लगता है, चूंकि ये क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन है इसलिए यहां कुछ अंतर भी रखे गए हैं। इसमें नया स्टीयरिंग कॉलम के अंदर ड्राइव सिलेक्टर के साथ नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके लोअर सेंटर कंसोल में को भी नया डिजाइन दिया गया है, जिसमें अब ड्राइव मोड सलेक्टर, कप होल्डर्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के लिए स्विच दिया गया है। इलेक्ट्रिक क्रेटा के डैशबोर्ड को ब्लैक और व्हाइट फिनिशिंग दी गई है और इसमें पर्पल एंबिएंट लाइटिंग भी दी गई है, जबकि रेगुलर मॉडल में एंबर लाइटिंग के साथ ग्रे और व्हाइट कलर की थीम मिलती है। फीचर्स : डुअल कैमरा डेशकैम और व्हीकल-टू-लोड चार्जिंग
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की फीचर लिस्ट लगभग रेगुलर मॉडल के समान ही है। 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कार-प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा, क्रेटा ईवी में इन कार पेमेंट सर्विस जैसे कुछ नए कंफर्ट फीचर्स भी दिए गए हैं, जहां आप इंफोटनेमेंट स्क्रीन से ही व्हीकल की चार्जिंग का पैसा भर सकते हैं। इसमें डिजिटल की भी दी गई है, जिससे आप स्मार्टफोन से ही अपनी कार को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं। ईवी में डुअल कैमरा डेशकैम, व्हीकल-टू-लोड (V2L) चार्जिंग, ड्राइव मोड, पिछली सीट पर थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर बेंच और 2-स्टेप रिक्लाइनर सीट जैसे फीचर्स मिलेंगे। एक्सटीरियर डिजाइन : 17-इंच अलॉय व्हील्स
हुंडई ने क्रेटा ईवी का डिजाइन रेगुलर क्रेटा SUV के जैसा ही रखा है। इसके फ्रंट में रेग्युलर क्रेटा जैसी कनेक्टेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s), वर्टिकल डुअल-पॉड LED हेडलाइट दी गई है। इनके बीच में छोटे-छोटे क्यूब वाली पिक्सलेटेड ग्रिल है, जिसके सेंटर में हुंडई लोगो के नीचे चार्जिंग पोर्ट है। लोअर ग्रिल पर 4 रिट्रेक्टेबल एयर वेंट्स हैं, जो इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी कॉम्पोनेन्ट को ठंडा रखेंगे। ईवी में फ्रंट फॉग लैंप और सिल्वर स्किड प्लेट नहीं हैं। कार के साइड में एरोडायनेमिक डिजाइन वाले 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो टाटा नेक्सन ईवी जैसे हैं। क्रेटा रेगुलर मॉडल में मिलने वाली सिल्वर विंडो एप्लीक को इसमें ब्लैक फिनिश से रिप्लेस किया गया है। साइड पर इसमें सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है। रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट दी गई है, जो रेगुलर क्रेटा जैसी ही है। यहां बूट गेट के नीचे की तरफ ब्लैक ट्रिम, पिक्सल एलिमेंट के साथ न्यू डिजाइन बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है। परफॉर्मेंस: फुल चार्ज पर 473km तक की रेंज मिलेगी
हुंडई क्रेटा ईवी में परफॉर्मेंस के लिए परमानेंट मेग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसके साथ तीन ड्राइविंग मोड- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 7.9 सेकेंड में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए ईवी के साथ दो बैटरी पैक ऑप्शन 42kWh और 51.4kWh दिए जाएंगे। कंपनी का दावा है कि कार फुल चार्ज में 51.4kWh बैटरी पैक के साथ 473 किलोमीटर चलेगी और 42kWh बैटरी पैक के साथ 390 किलोमीटर चलेगी। क्रेटा ईवी के इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन की जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है। क्रेटा ईवी को DC फास्ट चार्जर के जरिए 10 से 80% चार्ज होने में 58 मिनट लगेंगे, जबकि 11 किलोवाट AC वॉल बॉक्स चार्जर के जरिए इसकी बैटरी 10 से 100% चार घंटे में चार्ज हो जाएगी। सेफ्टी फीचर्स : 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS
सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और 360 डिग्री कैमरा के साथ लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर दिए जाएंगे, जिनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर शामिल होंगे। इसके साथ रीजनरेटिव ब्रेकिंग दी गई है जो राडार की मदद से आगे चल रहे व्हीकल की दूरी के हिसाब से व्हीकल की स्पीड को कम कर देती है। इसके अलावा व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड एंकर सीट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Read More
Poco X7 Series Launching in India on January 9: Expected Price and Specifications

Poco X7 Series Launching in India on January 9: Expected Price and Specifications

The highly anticipated Poco X7 series is all set to launch in India on January 9, 2025. This new addition to Poco’s portfolio has generated significant buzz among tech enthusiasts, owing to its promise of flagship-level features at an affordable price point. With Poco’s legacy of delivering high-performance smartphones, the X7 series is expected to…

Read More

FBI’s new warning about AI-driven scams that are after your cash

The FBI is issuing a warning that criminals are increasingly using generative AI technologies, particularly deepfakes, to exploit unsuspecting individuals. This alert serves as a reminder of the growing sophistication and accessibility of these technologies and the urgent need for vigilance in protecting ourselves from potential scams. Let’s explore what deepfakes are, how they’re being used…

Read More

मोटो G05 स्मार्टफोन ₹6,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:6.67 इंच डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो G81 अल्ट्रा प्रोसेसर और 50MP कैमरा

टेक कंपनी मोटोरोला ने आज (7 जनवरी) लो-बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन मोटो G055G भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने G05 के डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया है। मोटो G05 स्मार्टफोन के फंक्शनिंग के लिए एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो G81 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। मोटोरोला ने स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज और दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। मोटो G05 5G : प्राइस और अवेलेबिलिटी कंपनी ने मो​​​​​​टो G05 को 4GB रैम और 64GB के सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में उतारा है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 6,999 रुपए रखी है। बायर्स इसे 13 जनवरी से कंपनी की वेबसाइट के साथ-साथ लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीद पाएंगे। मोटो G05 5G : डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन

Read More

होंडा एलिवेट का डार्क एडिशन कल लॉन्च होगा:SUV में ऑल ब्लैक थीम के साथ 17kmpl के माइलेज, हुंडई क्रेटा N-लाइन से मुकाबला

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) अपनी पॉपुलर SUV एलिवेट का डार्क एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस स्पेशल एडिशन के प्रोडक्शन वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। ऑटोकार इंडिया के अनुसार, एलिवेट का डार्क एडिशन को 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। होंडा इसके दो वर्जन पेश करेगी। इसमें एलिवेट ब्लैक एडिशन और एलिवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन शामिल हैं। दोनों स्पेशल एडिशन को कॉस्मेटिक अपडेट के साथ डार्क ब्लैक कलर थीम में पैश किया जाएगा। कंपनी ने इंटीरियर की जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन कार का केबिन डार्क थीम पर बेस्ड होगा। कंपनी का दावा है कि कार एक लीटर पेट्रोल में 17 किलोमीटर चलती है। एलिवेट का अपकमिंग एडिशन इंडियन मार्केट में किआ सेल्टोस एक्स-लाइन, स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन, फॉक्सवैगन टाइगुन GT-लाइन, MG एस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन और हुंडई क्रेटा N-लाइन जैसी गाड़ियों को टक्कर देगा। बेस वैरिएंट से 60 से 75 हजार रुपए महंगा होगा
होंडा एलिवेट का डार्क एडिशन इसके हाई-एंड वैरिएंट ZX पर बेस्ड होगा। उम्मीद है यह अपने बेस वैरिएंट से करीब 60,000-75,000 रुपए महंगा होगा। इसकी कीमत लगभग 17.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू हो सकती है। इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और होंडा के लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Read More

देशभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए 72,300 चार्जिंग स्टेशन बनेंगे:पीएम ई-ड्राइव स्कीम के तहत पब्लिक फास्ट चार्जर लगाने पर 100% तक सब्सिडी मिलेगी

सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज करने के लिए पब्लिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर 80% सब्सिडी देने की घोषणा की है। कुछ खास मामलों में यह सब्सिडी 100% तक हो सकती है। सरकार इस स्कीम पर दो साल में 10,900 करोड़ रुपए खर्च करेगी। चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए नोडल एजेंसी राज्य सरकारें तय करेंगी। देशभर में 72,300 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इन प्रस्तावित पब्लिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन्स में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर के लिए 48,400 और फोर-व्हीलर के लिए 22,100 शामिल हैं। इनमें कारों के अलावा हल्के कमर्शियल वाहन, एम्बुलेंस शामिल हैं। 1,800 चार्जर्स इलेक्ट्रिक बसों और ट्रकों के लिए भी होंगे। इस स्कीम के लिए जो शहर चुने गए हैं, उनमें दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जैसे बड़े शहरों के अलावा भोपाल, इंदौर, रायपुर, जयपुर, पटना और उदयपुर जैसे टियर-2 और टियर-3 शहर भी शामिल हैं। पब्लिक चार्जिंग स्टेशन ऐसे होंगे
इनमें कम से कम एक इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर का 60 किलोवाट का फास्ट चार्जर और 12 किलोवॉट के कम से कम दो इलेक्ट्रिक टू और थ्री व्हीलर चार्जर होना जरूरी है। इसके लिए कम से कम 40 से 60 वर्गमीटर जगह आवश्यक होगी। इसमें दो कार और चार टू-व्हीलर या थ्री-व्हीलर के लिए पार्किंग स्पेस बन सकेगा। इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर के हिसाब से 40 शहरों की लिस्ट तैयार
सरकार ने ई-चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर की संख्या के हिसाब से 40 शहरों की पहचान की है। दिल्ली इस सूची में सबसे ऊपर है, जबकि जोधपुर और उदयपुर सबसे निचले स्थान पर हैं। इसके अलावा, नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCP) के तहत आने वाले 131 शहरों को भी इस लिस्ट में रखा गया है। ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए इन शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या एक प्रमुख आधार होगी। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक बसों के लिए 40 हाईवे कॉरिडोर और इलेक्ट्रिक ट्रकों के लिए 20 हाईवे कॉरिडोर को चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर लगाने के लिए प्राथमिकता दी गई है।

Read More