पेरिस ओलिंपिक के मेडल्स का 5 महीने में रंग उतरा:100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने शिकायत की, ओलिंपिक कमेटी बोली- नया मेडल देंगे
पेरिस ओलिंपिक 2024 के मेडल 5 महीने में ही रंग छोड़ने लगे हैं। इनमें भारत के मेडलिस्ट के मेडल भी शामिल हैं। पेरिस ओलिंपिक में शूटर मनु भाकर के साथ ब्रॉन्ज जीतने वाले सरबजोत सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनका मेडल भी रंग छोड़ रहा है और खराब हो गया है। हर मेडलिस्ट…