नीतीश रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी ने क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर के पैर छुए। रेड्डी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT)के मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे मुकाबले में शनिवार को अपने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाया था। उन्होंने BGTसे ही टेस्ट में डेब्यू किया है।
उनका परिवार शतक के बाद मीडिया बॉक्स में सुनील गावस्कर और इरफान पठान से मिला। नीतीश के पिता ने गावस्कर का पैर छुआ और नीतीश को आगे बढ़ाने के लिए शुक्रिया अदा किया। गावस्कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मुत्याला के बलिदान की वजह से भारत को नीतीश रेड्डी नाम का हीरा मिला है। हम जानते हैं कि उन्होंने कितना त्याग किया है। उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। आपकी वजह से मैं रो रहा हूं। आपकी वजह से भारत को हीरा मिला है, भारतीय क्रिकेट को हीरा मिला है। नीतीश के पिता ने उनको क्रिकेटर बनाने के लिए नौकरी छोड़ दी थी
नीतीश के पिता मुताल्या रेड्डी ने अपने बेटे के सपनों को पूरा करने के लिए बहुत त्याग किए। उन्होंने ने नीतीश की प्रतिभा को निखारने के लिए 2016 में हिंदुस्तान जिंक में अपनी नौकरी छोड़ दी। नीतीश ने भी अपने पिता के त्याग की चर्चा BCCI टीवी को दिए इंटरव्यू में भी की। नीतीश ने कहा कि सच कहूं तो बचपन में मैं क्रिकेट के प्रति ज्यादा सीरियस नहीं था। मेरे पिता ने मेरे लिए नौकरी छोड़ दी थी। मेरी कहानी के पीछे मेरे पिता और परिवार का बहुत त्याग रहा है। एक दिन मैंने पैसे की कमी के कारण उन्हें रोते हुए देखा। तब मुझे अहसास हुआ कि इस तरह मजे के लिए क्रिकेट नहीं खेली जा सकती। आगे उन्होंने कहा कि यहां से मैं क्रिकेट के प्रति पूरी तरह सीरियस हो गया। मैंने बहुत ज्यादा कड़ा परिश्रम किया और इसका मुझे रिजल्ट मिला। बतौर मिड्ल क्लास फैमिली अब मुझे खुद पर गर्व है कि मेरे पिता अब खुश हैं। नीतीश के पिता ने कहा-बेटे पर गर्व है
नीतीश के पिता ने कहा- मुझे अपने बेटे पर वाकई बहुत गर्व है। उसने (नीतीश) मेरे परिवार को इस मुकाम पर पहुंचाया। उसने हमारे परिवार को बहुत गौरवान्वित किया, मैं इसके लिए उसका शुक्रिया अदा करता हूं। मैं जानता हूं कि वह मेरा बेटा है, लेकिन मैं उसका शुक्रिया अदा करना बंद नहीं कर सकता। मेरे बेटे ने अपना पहला शतक वहीं बनाया, जहां सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और रवि शास्त्री जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने खेला था। एक पिता के तौर पर मेरी आंखें भर आईं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह भविष्य में भी ऐसे ही शतक लगाए। शतक के बाद नीतीश के पिता रो पड़े
जब नीतीश ने अपना शतक जमाया तो स्टैंड में मौजूद उनके पिता मुत्याला रेड्डी रो पड़े। उन्होंने ऊपर देखकर भगवान को याद किया और हाथ जोड़ लिए। उन्होंने बाद में कहा, यह हमारे लिए बहुत ही स्पेशल मोमेंट है। इस दिन को कभी नहीं भूलेंगे। आज हम काफी खुश हैं। नीतीश ने आठवें विकेट के लिए सुंदर के साथ 127 रन की पार्टनरशिप की
नीतीश मेलबर्न में तीसरे दिन भारत के पहली पारी में 7 विकेट गंवाने के बाद बैटिंग करने के लिए उतरे थे। भारत का स्कोर उस समय 191 रन था। टीम इंउिया फॉलोऑन के मुहाने पर खड़ी थी। नीतीश ने न केवल शतक लगाया बल्कि ऑस्ट्रेलिया की लीड को भी महज 100 रन के नजदीक ले आए। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ 127 रन की पार्टनरशिप की। नीतीश से जुड़े से यह खबर भी पढ़ें… मेलबर्न टेस्ट- नीतीश का पुष्पा स्टाइल सेलिब्रेशन:सेंचुरी लगाई तो स्टेडियम में मौजूद पिता रो पड़े; पंत के शॉट को गावस्कर ने बेवकूफी बताया मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत ने वापसी कर ली है। मैच के तीसरे दिन भारत पर फॉलोऑन का खतरा था, लेकिन नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की शतकीय साझेदारी ने टीम को इस खतरे से बचा लिया। पूरी खबर पढ़ें… नीतीश के ऑस्ट्रेलिया में तीन रिकॉर्ड्स:नंबर-8 पर शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय और तीसरे यंगेस्ट; सुंदर के साथ दूसरी बड़ी साझेदारी की मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी के शतक की मदद से भारत ने मैच में वापसी कर ली है। स्टंप्स तक टीम का स्कोर 9 विकेट खोकर 358 रन है। नीतीश 105 रन बनाकर नाबाद लौटे। हालांकि टीम अब भी 116 रन से पीछे हैं। पूरी खबर पढ़ें…