विमेंस वनडे- भारत ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया:प्रतिका और तेजल की फिफ्टी; मंधाना के वनडे में 4 हजार रन पूरे

भारतीय विमेंस ने राजकोट में हो रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही आयरिश टीम ने 238/7 का स्कोर बनाया। कप्तान गैबी लुइस ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 34.2 ओवर में 241 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। प्रतिका रावल ने करियर की दूसरी हाफ सेंचुरी लगाई। तेजल हसनबीस ने नाबाद 53 रन बनाए। आयरलैंड से ऐमी मागुइरे ने 3 विकेट लिए। मैच रिपोर्ट से पहले मैच विनिंग साझेदारी की फोटो… मंधाना ने सबसे तेज 4 हजार रन पूरे किए
स्मृति मंधाना विमेंस वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली भारतीय महिला बन गईं। वह अब वनडे में इस मुकाम पर पहुंचने वाली दुनिया की 15वीं और मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय हैं। मंधाना ने भारतीय पारी के नौवें ओवर में अर्लीन केली की गेंद पर सिंगल लेकर 4 हजार रन पूरे किए। हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में भारत के लिए कप्तानी कर रही स्मृति मंधाना ने ओपनर प्रतिका रावल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। स्मृति ने 29 बॉल पर 141.37 के स्ट्राइक रेट, 6 चौके और 1 छक्के के साथ 41 रन की पारी खेली। फ्रेया सार्जेंट ने उन्हें कैच आउट का कराया। हरलीन देयोल ने 20 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 9 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों को ऐमी मागुइरे ने आउट किया। प्रतिका की दूसरी और तेजल की पहली हाफ सेंचुरी ​​​​​​ तेजल हसनबीस और प्रतिका रावल ने चौथ विकेट के लिए सेंचुरी पार्टनरशिप की। दोनों ने 84 बॉल पर 116 रन जोड़े। शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्रतिका रावल ने अपने करियर की दूसरी हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने 96 बॉल पर 10 चौके और 1 सिक्स की मदद से 89 रन की पारी खेली। प्रतिका को ऐमी मागुइरे ने ओर्ला प्रेंडरगैस्ट के हाथों कैच कराया। मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज तेजल हसनबीस ने वनडे करियर में अपनी पहली फिफ्टी जमाई। उन्होंने 46 बॉल पर 53 रन बनाकर भारत को 15 ओवर बचे रहते ही जीत दिला दी। तेजल ने पारी में 9 चौके लगाए। आयरिश कप्तान ने 92 रन बनाए आयरलैंड महिला टीम की कप्तान गैबी लुइस ने शानदार बल्लेबाजी की। 15 चौकों की मदद से लुइस ने 92 रन बनाए। उन्होंने 129 बॉल का सामना किया। लुइस ने लिआ पॉल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 150 बॉल पर 117 रन जोड़े। लिआ पॉल ने 73 बॉल पर 59 रन बनाए। उन्होंने पारी में 7 चौके लगाए। पॉल को हरलीन देयोल ने रन आउट किया। गैबी लुइस को दीप्ति शर्मा ने आउट किया। भारत की तरफ से लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा, तितास साधु और सयाली सतघरे को 1-1 विकेट मिला। दूसरा वनडे मुकाबला रविवार 12 जनवरी को सुबह 11 बजे से राजकोट में खेला जाएगा। दोनों टीम की प्लेइंग-XI
भारत महिला: स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसबनीस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा और तितास साधु। आयरलैंड महिला: गैबी लुईस (कप्तान), सारा फोर्ब्स, ऊना रेमंड-होए, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलानी, लिआ पॉल, क्रिस्टीना कूल्टर रीली (विकेट कीपर), अर्लीन केली, जॉर्जिना डेम्पसे, फ्रेया सार्जेंट बॉलिंग और ऐमी मागुइरे।

Related Posts

शमी की एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी तय:बुमराह-सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम, 22 जनवरी को पहला मैच

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है। वे वनडे वर्ल्डकप फाइनल के बाद इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। वहीं वहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद…

Read more

विजय हजारे ट्रॉफी- महाराष्ट्र सेमीफाइनल में पहुंचा:अर्शिन कुलकर्णी का दोहरा प्रदर्शन, अर्शदीप को 3 विकेट; पडिक्कल के शतक से कर्नाटक भी जीता

महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमों ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। रविवार को महाराष्ट्र ने पंजाब को 70 रन से हराया। वहीं, कर्नाटक ने बड़ौदा…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *