भारत-ऑस्ट्रेलिया 5वां टेस्ट- इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी:बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे; रोहित को रेस्ट दिया गया, आकाश दीप चोटिल हैं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 5वां और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया है। जबकि आकाश दीप चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं। शुभमन गिल की वापसी हुई है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है। शुक्रवार को मुकाबले का पहला दिन है और पहला सेशन जारी है। भारतीय टीम ने पहली पारी में बिना नुकसान के 5 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। पहला मैच भारत ने 295 रन से जीता था। दूसरा और चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। वहीं, तीसरा मैच ड्रॉ रहा था। भारत सिडनी में 47 साल से नहीं जीता है। टीम इंडिया को पिछले 13 सालों में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। पिछली बार उसे यहां 2012 में हार झेलनी पड़ी थी। उस हार के बाद से टीम ने यहां तीन टेस्ट मैच खेले हैं। तीनों मुकाबले ड्रॉ रहे थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां 1947 से अब तक 13 मैच खेले गए हैं। इसमें कंगारू टीम ने 5 मैच जीते, 7 ड्रॉ रहा। वहीं, भारत केवल एक टेस्ट जीत सका है। टीम को यह जीत 1978 में मिली थी। भारत-ऑस्ट्रेलिया 5वें टेस्ट का स्कोरबोर्ड सिडनी टेस्ट के लिए दोनों टीमें भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा। ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *