शमी ने 436 दिन बाद इंटरनेशनल मैच खेला:हार्दिक ने T20I में 1799 बॉल फेंकी, चक्रवर्ती ने दूसरी बार 5-विकेट लिए; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

राजकोट में हुए तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से हरा दिया। 147 रन पर 9 विकेट गंवा चुकी इंग्लिश टीम के लिए आखिरी बल्लेबाजों ने नाबाद 24 रन जोड़े। मंगलवार को 172 रन का पीछा कर रही भारतीय टीम 145/9 रन ही बना सकी। मैच में रोचक मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। मोहम्मद शमी ने 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। DRS लेने के बाद जोस बटलर आउट हुए। हार्दिक भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा बॉल डालने वाले गेंदबाज बने। तीसरे टी-20 के मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स… 1. शमी ने 436 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉल डाली भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 14 महीने और 436 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने टीम से पहला ओवर फेंका। शमी ने 3 ओवर में 25 रन दिए और बैटिंग में एक सिक्स भी लगाया। उन्होंने 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत से आखिरी मैच खेला था। 2. डकेट ने हार्दिक के ओवर में हैट्रिक चौके लगाए बेन डकेट ने पारी के चौथे और पांचवें ओवर में मिलाकर कुल 6 बाउंड्री लगाईं। उन्होंने इस दौरान लगातार पांच चौके लगाए। डकेट ने पहले हार्दिक के ओवर की आखिरी तीन बॉल पर 3 चौके लगाए। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर के ओवर स्ट्राइक मिलने पर दो चौके और लगा दिए। इसके बाद उसी ओवर में एक सिक्स भी लगाया। 3. DRS के कारण आउट हुए बटलर इंग्लैंड ने 8वें ओवर में दूसरा विकेट गंवाया। वरुण चक्रवर्ती ने ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच करा दिया। फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था, भारत ने जब रिव्यू लिया तो बटलर को पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने 22 गेंद पर 24 रन बनाए। 4. लगातार तीसरे टी-20 में गूगली पर बोल्ड हुए ब्रूक 13वें ओवर की चौथी बॉल पर हैरी ब्रूक बोल्ड हो गए। यह सीरीज में तीसरी दफा था, जब ब्रूक स्पिनर की अंदर आती हुई गूगली गेंद पर बोल्ड हो गए हो। ब्रूक को पहले 2 टी-20 में वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया था। इस बार उन्हें रवि बिश्नोई ने स्वीप शॉट खेलते हुए 10 रन पर बोल्ड कर दिया। 5 इनिंग में 336 रन बनाने के बाद तिलक आउट हुए तिलक वर्मा टी-20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि, उन्हें तीसरे टी-20 में स्पिनर आदिल रशीद ने 18 रन पर बोल्ड कर दिया। उन्होंने पिछले 4 टी-20 में 2 शतक भी लगाए। इस सीरीज के पहले मैच में उन्होंने नाबाद 19 रन और शनिवार को नाबाद 72 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। तिलक ने आउट होने से पहले 5 टी-20 में 336 रन बनाए। अब रिकॉर्ड्स… 1. वरुण ने दूसरी बार टी-20 में पांच विकेट लिए
वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए दूसरी बार टी-20 में 5 विकेट हॉल लिया। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट लिए। वरुण के अलावा कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार भी 2-2 बार पांच विकेट ले चुके हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर ने 1-1 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। 2. टी-20I के किसी द्विपक्षीय सीरीज में भारत के लिए विकेट
वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए किसी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 2024 में प्रोटियाज के खिलाफ 12 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की सीरीज में वरुण अब तक 10 विकेट ले चुके हैं। बचे हुए 2 मैचों में अगर वे 3 विकेट भी लेते हैं, तो खुद के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। 3. हार्दिक टी-20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा बॉल फेंकने वाले बॉलर
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा बॉल फेकने वाले बॉलर बन गए हैं। उन्होंने अब तक 1799 बॉल डाली हैं, जिसमें 94 विकेट लिए हैं। लिस्ट में दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने 1791 बॉल फेंककर भारत के लिए 90 विकेट लिए हैं। ——————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… बुमराह ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर बने भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। इस रेस में इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस भी थे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसकी घोषणा सोमवार को की। बुमराह यह टाइटल पाने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *