भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव 30 जनवरी से मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलते नजर आएंगे। उन्हें यूपी की रणजी टीम में शामिल किया गया है। UPCA ने बुधवार को इस मुकाबले के लिए टीम का ऐलान किया है। यह मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। 30 साल के कुलदीप ने जर्मनी में बैक सर्जरी कराई है। वे पिछले 3 महीने से क्रिकेट से दूर हैं। कुलदीप आखिरी इंटरनेशनल मैच बेंगलुरु में न्यूलीलैंड के खिलाफ खेला था। वे सर्जरी की वजह से भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए थे। कुलदीप ने 27 जनवरी को X पोस्ट में रिकवरी अपडेट दी थी। उन्होंने लिखा- ‘रिकवरी के लिए एक टीम की जरूरत होती है। पर्दे के पीछे किए गए सभी कामों के लिए NCA और उनकी टीम का आभारी हूं।’ कोहली और केएल राहुल भी रणजी खेल रहे
कुलदीप के अलावा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दिल्ली, केएल राहुल कर्नाटक और मोहम्मद सिराज हैदराबाद की ओर से रणजी मैच खेलते नजर आएंगे। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी के मैचों में हिस्सा लिया था। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में हैं कुलदीप
कुलदीप यादव 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। BCCI ने 11 दिन पहले इस ICC टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में रखा गया है, हालांकि वे टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। ————————————————– रणजी ट्रॉफी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… कोहली ने आधे घंटे नेट्स पर बैटिंग की भारतीय बैटर विराट कोहली 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने को तैयार हैं। नवबंर 2012 के बाद अपना पहला रणजी ट्रॉफी मुकाबले से पहले कोहली नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने आज यानी बुधवार को भी जमकर मैदान पर पसीना बहाया। रणजी ट्रॉफी 2024-25 का अगला राउंड 30 जनवरी से शुरू होगा। इसमें कोहली रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलेंगे। पढ़ें पूरी खबर
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव यूपी रणजी टीम में शामिल:जर्मनी में बैक सर्जरी कराई थी; 3 महीने क्रिकेट से दूर रहे
